Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिल्लीः दीपावली के बाद खुलेंगे स्कूल, DDMA अगली बैठक में करेंगी घोषणा

नई दिल्ली। दिल्ली में दीपावली के बाद स्कूल खोलने की तैयारियां शुरू हो चुकी है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के पैनल न कक्षां 6 से 8वीं तक के स्कलों में 50 फीसदी क्षमता के साथ फिर से खोलने को लेकर सिफारिश की है।

वहीं, प्राधिकरण ने कहा है कि, कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्रों के स्कूलों को खोलने के बाद कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी से बढ़ोत्तरी देखने को नहीं मिला है।

सीएम योगी आज गोंडा को देंगे 10.19 अरब की विकास योजनाओं की सौगात

DDMA ने एक विस्तृत योजना और SOP तैयार किया है। DDMA अगली बैठक में कई महत्वपूर्ण तथ्यों पर पैनल के सामने तथ्य रखने वाला है। इसमें यह भी शामिल होगा कि दिल्ली में बड़े बच्चों के स्कूल जब से खुले हैं, बच्चों की उपस्थिति 80 फीसदी तक बढ़ गई है। करीब 95 फीसदी शिक्षों और स्कूल कर्मचारियों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। ये भी कहा गया है कि, कक्षाओं में छात्रों की उपस्थिति 50 फीसदी ही रहेगी।

आपको बता दें कि, दिल्ली में कोरोना की स्थिति पर DDMA की ओर से 29 अक्टूबर के दिन बैठक का आयोजन किया जाएगा। उप-राज्यपाल अनिल बैझल इसकी अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में दीपावली के बाद कक्षां 6 से 8वीं तक के स्कूलों के खोले जाने को लेकर घोषणा होने की संभावना है।

Exit mobile version