Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिल्ली: चप्पल के गोदाम में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दो मासूम बच्चों की जलकर मौत

दिल्ली के सागरपुर इलाके में एक चप्पलों की फैक्ट्री के एक गोदाम में लगी आग की चपेट में आकर दो मासूमों ने अपनी जान गंवा दी। साउथ वेस्ट दिल्ली के सागरपुर इलाके में एक फैक्ट्री मालिक ने नीचे चप्पलों का गोदाम बना रखा था और ऊपर की मंजिल पर परिवार रहता है। शॉर्ट सर्किट के कारण फैक्ट्री गोदाम में अचानक आग लग गई, जिसकी चपेट में आकर दोनों बच्चों की जान चली गई।

घटनास्थल पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय विधायक विनय मिश्रा भी घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय प्रशासन ने भी बच्चों के पिता को मदद करने का आश्वासन दिया है।

भाजपा विधायक ब्रजभूषण के वाहन पर हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

हादसे में जिन दो मासूम बच्चों की जान चली गई उनमें आयुष की उम्र 5 साल और प्रियांश की उम्र 7 साल थी। घटना से पहले बच्चों की मां गोदाम के मेन गेट का ताला लगाकर बाजार गई हुई थी। लोगों ने दोनों मासूम बच्चों को आग से बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन जब तक मदद कर पाते तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

सागरपुर पी ब्लाक कॉलोनी में जल बोर्ड की सीवर लाइन की सफाई भी हो रही थी। लोगों के शोर की आवाज सुनने के बाद जल बोर्ड की गाड़ी भी उधर ही पहुंच गई, जल बोर्ड की गाड़ी से आग बुझाने का प्रयास किया जाने लगा। लेकिन दुकान में रबड़ होने के चलते आग बहुत तेजी से फ़ैल चुकी थी। आग इतनी तेजी से फ़ैल चुकी थी कि दोनों मासूम बच्चों को निकाला नहीं जा सका। जब तक मदद पहुंचती तब तक दोनों की जान जा चुकी थी।

Exit mobile version