Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अमेजन स्टोर में लगी आग से दो घायल, कीर्तिनगर में भी बच्चे समेत दो की मौत

fire brokeout at Amazon store

fire brokeout at Amazon store

दिल्ली के रोहिणी स्थित अमेजन स्टोर में शुक्रवार सुबह आग लग गई। तड़के हुई इस घटना के दौरान अमेजन स्टोर में 6 लोग मौजूद थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। इसमें से 5 की हालत ठीक है, जबकि एक महिला को चोट आई है, उसे आंबेडकर हॉस्पिटल भेज दिया गया है। आग पर काबू पाने की कोशिस की जा रही है।

दमकल विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह 5 बजकर 34 मिनट पर रोहिणी के सेक्टर-6 स्थित अमेजन स्टोर में आग लगने की सूचना मिली। मौके पर 4 दमकल गाड़ियां पहुंच गई। आग बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित अमेजन स्टोर में लगी है। 5 फ्लोर की इस बिल्डिंग की बालकानी के रास्ते 6 लोगों को बाहर निकाल लिया गया।

दमकल विभाग के मुताबिक, आग बुझाने के दौरान दिल्ली फायर सर्विस का एक कर्मचारी सुनील भी घायल हो गया है। उसके पैर में चोट आई है, उसे आंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा एक महिला भी घायल हुई है, जिसे इलाज के लिए आंबेडकर अस्पताल में भेजा गया है।

किसानों और सरकार के बीच आज बैठक, किसान नेताओं ने कहा- केंद्र से ज्यादा उम्मीद नहीं है

रोहिणी के अलावा गुरुवार देर रात कीर्तिनगर में आग लग गई। दमकल विभाग के मुताबिक, फर्नीचर ब्लॉक स्थित कटरीना शॉप में आग लग गई थी। दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंची। इस दौरान 23 साल का युवक और 8 साल का बच्चा झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दोनों की मौत हो गई है।

Exit mobile version