नई दिल्ली| दिल्ली विश्वविद्यालय ने परास्नातक के दाखिले 2 नवंबर से शुरू करने की घोषणा की है। ज्ञात हो कि इस वर्ष परास्नातक में आवेदन करने वालों की संख्या 1,46,996 है। परास्नातक के मेरिट आधारित व प्रवेश परीक्षा आधारित दोनों माध्यमों की पहली सूची 2 नवंबर से जारी होगी। पहली सूची के दाखिले 2 नवंबर से शुरू होकर 4 नवंबर तक चलेंगे। छात्र 6 नवंबर को रात 12 बजे से पहले फीस जमा कर सकेंगे।
दूसरी मेरिट लिस्ट 9 नवंबर को जारी होगी और इसके दाखिले 11 नवंबर शाम 5 बजे तक होंगे। छात्र 13 नवंबर को रात 12 बजे से पहले अपनी फीस जमा कर पाएंगे।
Rajasthan PTET अपवर्ड मूवमेंट रिजल्ट 2020 जारी ptet.in पर
तीसरी सूची 18 नवंबर को जारी होगी और इसी दिन से कक्षाएं भी चलना शुरू हो जाएंगी।
18 नवंबर से चलने वाला दाखिला 20 नवंबर तक शाम 5 बजे तक चलेगा। 22 नवंबर को रात 12 बजे से पहले छात्र अपनी फीस जमा कर सकेंगे। डीयू ने यह स्पष्ट कर दिया है कि यदि सीटें बचती हैं तो डीयू आगे भी मेरिट सूची जारी कर सकता है।