नई दिल्ली| नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 6 सितंबर से 11 सितंबर के बीच दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम (DUET) 2020 का आयोजन सितंबर 6 से 11 के बीच कर सकती है। दिल्ली यूनिवर्सिटी में यूजी, पीजी, एपफिल, पीएचडी में एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट 6 सितंबर से 11 सिंतबर में आयोजित हो सकते हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अपने एक बयान में यह कहा है। यूनिवर्सिटी ने सभी स्टूडेंट्स को सलाह दी है कि परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी जो वेबसाइट पर दी गई है, उसे अच्छे से पढ़ लें। .यूनिवर्सिटी के अनुसार जो उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन फॉर्म में कोर्स चुनते और सब्मिट करते समय ध्यान दें, एंट्रेंस टेस्ट के लिए कोर्स और एंट्रेंस टेस्ट सेंटर एक बार सब्मिट होने पर बदले नहीं जा सकते हैं।
वाडा ने NDTLका बैन छह महीने बढ़ाया
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) डीयू के अंडरग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, एमफिल और पीएचडी प्रोग्राम्स की प्रवेश परीक्षाएं आयोजित कराती है।
इन परीक्षाओं के लिए डीयू ने 20 जून से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की थी। मुख्यरूप से आवेदन की आखरी तारीख 4 जुलाई थी जिसे बढ़ाकर अब 31 जुलाई किया गया है।