Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिल्ली विश्वविद्यालय ने एंट्रेंस बेस्ड UG एडमिशन को किया स्थगित

नई दिल्ली| दिल्ली विश्वविद्यालय ने रविवार को कोरोना से प्रभावित होने वाले कई विश्वविद्यालय विभागों और अधिकारियों के मद्देनजर प्रवेश-आधारित अंडर-ग्रेजुएट कोर्स के लिए एडमिशन स्थगित कर दिए हैं।

विश्वविद्यालय द्वारा अभी तक पांच कट-ऑफ सूचियों के तहत एडमिशन किए गए हैं। अंडर-ग्रेजुएट कोर्स में खाली रहने वाली सीटों के लिए विशेष कट-ऑफ की घोषणा को आगे तक के लिए टाल दिया गया है।

दो दिन बाद खुली टीजीटी-पीजीटी आवेदन की वेबसाइट

यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार विकास गुप्ता ने बताया कि विश्वविद्यालय के कई विभाग और अधिकारी कोरोना से प्रभावित हुए हैं। इस वजह से, यूजी एंट्रेंस बेस्ड कोर्सेज में दाखिला और यूजी मेरिट बेस्ड कोर्सेज के लिए स्पेशल कट-ऑफ को अगली सूचना तक टाल दिया गया है। पहली घोषणा के मुताबिक दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा 18 नवंबर को प्रत्येक कॉलेज में कोर्स और श्रेणी के आधार पर खाली सीटों की लिस्ट निकाली जाएगी।

बता दें, दिल्ली विश्वविद्यालय में विभिन्न अंडर-ग्रेजुएट कोर्सज में 67,000 से अधिक सीटें भरी गई हैं।

विश्वविद्यालय के सीनियर अधिकारी के अनुसार, कुल 67,781 छात्रों ने पांच कट-ऑफ सूचियों के तहत एडमिशन लिया है। इनमें से 24,261 एडमिशन पांचवीं कट-ऑफ सूची के तहत किए गए हैं, जिसकी घोषणा पिछले शनिवार को की गई थी। इस वर्ष डीयू में अंडर-ग्रेजुएट कोर्स में कुल 70,000 सीटें हैं।

Exit mobile version