Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिल्ली यूनिवर्सिटी दूसरी कटऑफ के एडमिशन की प्रक्रिया आज से शुरू

नई दिल्ली| दिल्ली यूनिवर्सिटी की पहली कट ऑफ लिस्ट के बाद अब आज से अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के सेकेंड राउंड मेरिट लिस्ट एडमिशन शुरू हो रहे हैं। आपको बता दें कि यूनिवर्सिटी की  70000 सीटों के लिए 34, 800 स्टूडेंट्स ने पहली कटऑफ लिस्ट के एडमिशन ले लिए हैं। पिछले साल पहली कटऑफ में 23,000 स्टूडेंट्स ने एडमिशन लिया था। इस साल यूनिवर्सिटी ने 354,000 सबसे ज्यादा आवेदन प्राप्त किए थे।

दूसरी  कटऑफ के एडमिशन सोमवार सुबह 10 बजे से शुरू हो रहे हैं। बुधवार को शाम 5 बजे तक स्टूडेंट्स एडमिशन करा पाएंगे, हालांकि शुक्रवार रात क फीस जमा करा सकेंगे। डीन एडमिशन शोभा बगई का कहना है कि इस साल अधिक संख्या में स्टूडेंट्स को देखते हुए हमने एडमिशन और पैमेंट प्रोसेस को बढ़ा दिया है।

उत्तर प्रदेश समेत इन राज्यों में 19 अक्टूबर से खुल रहे हैं स्कूल

यूनिवर्सिटी की एडमिशन टीम ने स्टूडेंट्स को पहले फीस भरने की सलाह दी है, जिससे वो पैमेंट प्रोसेस में रुकावट से बच जाएं, अगर किसी का हो भी जाए तो अंतिम तिथि से पहले उसे सही करा लिया जाए। दूसरी कटऑफ के बाद कई प्रिंसिपलों ने अपने कॉलेजों में एडमिशन बंद कर दिए हैं।

दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक प्रवेश के लिए शनिवार को दूसरी कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी गई। लेकिन बीए  प्रोग्राम के लिए कई विषयों में जनरल कैटगरी व ओबीसी की सीटें फुल हो चुकी हैं। यानी अब इन कोर्सों के लिए आरक्षित वर्ग के छात्र ही अपना एडमिशन ले सकेंगे। ऐसा इसलिए हुआ है कि पहली कट ऑफ में अधिकांश विषयों की सीटें कई कॉलेजों में 40 से 60 फीसदी तक भर चुकी थीं। ऐसे में आरक्षित कोटे की सीटें की कई विषयों में खाली बची हैं।

Exit mobile version