Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

DU जारी करेगा राहुल गांधी को नोटिस, बिना अनुमति कैंपस विजिट की होगी मनाही

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी (Delhi Univesity) के एक सीनियर अधिकारी ने मंगलवार को जानकारी दी है कि विश्वविद्यालय राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को नोटिस जारी करेगा और उन्हें भविष्य में कैंपस में बिना अनुमति प्रवेश के लिए चेतावनी देगा। दिल्ली विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार विकास गुप्ता ने कहा कि नोटिस मंगलवार या बुधवार को भेजा जाएगा।

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को बताएगा कि इस तरह उनका दौरा छात्रों की सुरक्षा को खतरे में डालता है और इस तरह की किसी भी बातचीत के लिए उचित प्रोटोकॉल का पालन करने की जरूरत है। बता दें कि राहुल गांधी ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय के पोस्‍ट ग्रेजुएट पुरुष छात्रावास का दौरा किया था। यहां उन्‍होंने कुछ छात्रों के साथ बातचीत की और उनके साथ लंच भी किया।

इस विषय पर यूनिवर्सिटी रजिस्‍ट्रार ने कहा, ‘यह एक अनधिकृत दौरा था। जब वह कैंपस में आए तो कई छात्र लंच कर रहे थे। हम इसे अपने कैंपस में बर्दाश्त नहीं कर सकते। हम राहुल गांधी को नोटिस भेजकर कहेंगे कि उन्हें इस तरह की हरकत नहीं दोहरानी चाहिए और छात्रों की सुरक्षा को खतरे में नहीं डालना चाहिए।’

इस बीच, कांग्रेस की स्‍टूडेंट विंग नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रशासन पर दबाव था। रजिस्ट्रार ने आरोप का खंडन किया और कहा, ‘ऐसा कोई दबाव नहीं है। यह पूरी तरह से अनुशासन का मामला है।’

जारी हुआ यूजीसी नेट जून एग्‍जाम शेड्यूल, इस दिन से शुरू होंगे एग्जाम

राहुल गांधी की यात्रा के एक दिन बाद, दिल्ली विश्वविद्यालय (Rahul Gandhi) ने एक तीखा बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि ‘अचानक और अनधिकृत’ दौरे ने छात्रावास के बच्‍चों और खुद राहुल गांधी के लिए गंभीर सुरक्षा चिंता पैदा कर दी है। विश्वविद्यालय के अधिकारी इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि भविष्य में ऐसा दोबारा न हो।

Exit mobile version