Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

7 जनवरी से इस वजह से नहीं खुलेगी दिल्ली यूनिवर्सिटी, जानें डिटेल्स

delhi university

Delhi University

दिल्ली यूनिवर्सिटी 7 जनवरी से नहीं खुलेगी । हाल ही में एक फेक सर्कुलर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था इसका खंडन करते हुए दिल्ली यूनिवर्सिटी ने कहा है कि इस संबंध में कोई भी प्रेस रिलीज जारी नहीं किया गया है । डीयू के मुताबिक, यूनिवर्सिटी के खोले जाने के संबंध में हर सूचना आधिकारिक वेबसाइट पर गृह मंत्रालय द्वारा जारी सूचना के मुताबिक दी जाएगी ।

यूनिवर्सिटी ने पीएचडी छात्रों के लिए अगस्त में हॉस्टल ओपन कर दिया था लेकिन यह सिर्फ उन्हीं छात्रों के लिए था जिन्हें लैब की सुविधा चाहिए थी । जो छात्र हॉस्टल आ रहे थे उन्हें 14 दिनों के लिए खुद से क्वारंटीन रहना था इसके बाद डब्ल्यूयूएस हेल्थ केयर सेंटर में जांच की जाएगी ।

69 हजार शिक्षक भर्ती: दिव्यांगों, महिलाओं सहित 36 हजार से ज्यादा टीचरों को नियुक्ति

इस बीच अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए एडमिशन की प्रक्रिया खुली है । यूनिवर्सिटी ने तीसरी स्पेशल कट-ऑफ लिस्ट जारी कर दी है और एडमिशन की प्रक्रिया 28 दिसंबर से शुरू हो चुकी है । इस साल कोरोना वायरस महामारी के कारण सारी की सारी एडमिशन की प्रक्रिया ऑनलाइन करवाई गई है ।

Exit mobile version