Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस शहर में 1 दिन में पी गए 20 लाख से ज्यादा की शराब, सबसे ज्यादा बिकी व्हिस्की

Alcohol

Alcohol

नई दिल्ली। क्रिसमस और नए साल के जश्न में दिल्ली वासी ऐसे डूबे कि उन्होंने करीब 218 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत की 1 करोड़ शराब (Alcohol) की बोतलें पी लीं। एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, नए साल के लिए लोगों ने शराब की जमकर खरीदारी की, जिसके चलते अकेले 31 दिसम्बर को ही 20.30 लाख से ज्यादा शराब के बोतलों की बिक्री हुई। जिसकी कीमत 45 करोड़ 28 लाख रुपये से ज्यादा बताई गई है।

आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह डिटेल साझा की। डिटेल के मुताबिक, 24 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर के दौरान दिल्ली में शराब की रिकॉर्ड 1.10 करोड़ बोतलें बेची गईं, जिनमें ज्यादातर व्हिस्की (Whiskey) थीं। उन्होंने कहा कि बेची गई शराब की कीमत 218 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

जबकि दिसंबर 2022 के आम दिनों में रोजाना 13.77 लाख शराब के बोतलों की बिक्री हुई है। पिछले तीन साल के मुकाबले दिसंबर 2022 में शराब की ज्यादा बेहतर बिक्री हुई है। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार ने दिसंबर 2022 में शराब के उत्पाद शुल्क और मूल्य वर्धित कर से 560 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया।

दिसंबर महीने में दिल्ली में शराब की बिक्री साल 2019 में 12.55 लाख, 2020 में 12.95 लाख, 2021 में 12.52 लाख और 2022 में 13.77 लाख बोतल हुई।

बता दें कि वर्तमान में, दिल्ली सरकार के चार उपक्रमों द्वारा संचालित लगभग 550 शराब की दुकानों के माध्यम से शहर में शराब बेची जा रही है। शराब शहर के 900 से अधिक होटलों, पबों और रेस्त्रां के बार में भी उपलब्ध है।

नोएडा में 9 करोड़ रुपए की शराब पी गए लोग

वहीं, यूपी के गौतमबुद्ध नगर में साल के आखिरी दिन यानी  31 दिसंबर 2022 को ही शहर को लोग 9 करोड़ की शराब गटक गए। इसमें कंट्री लिकर, फॉरेन लिकर और बीयर शामिल है। अगर पूरे दिसंबर 2022 की बात करें तो लोग करीब 139.6 करोड़ की शराब पी गए। रिकॉर्ड तोड़ शराब बिक्री से राजस्व में बढ़ोतरी हुई है। इसके पीछे 2 साल से कोविड की पाबंदियों के बाद मिली छूट का भी असर माना जा रहा है।

आज आमने-सामने होंगे यूपी के दो डॉन, मुख्तार अंसारी और बृजेश सिंह एक साथ कोर्ट में होंगे पेश

गौतमबुद्ध नगर के लोग 31 दिसंबर यानी नए साल पर 2,30,000  लीटर शराब गटक गए। आबकारी विभाग के मुताबिक, 31 दिसंबर को 9 करोड रुपए से ज्यादा की शराब पी गई। वहीं आबकारी विभाग ने अवैध शराब की बिक्री पर भी कार्रवाई की है। विभाग ने 82 कार्रवाई दिसंबर में की हैं और 2512 लीटर शराब जब्त की।

Exit mobile version