नई दिल्ली। सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद दिल्ली-एनसीआर की हवा दिन प्रतिदिन जहरीली होती जा रही है। किसानों द्वारा पराली जलना बंद करने के बाद भी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में कुछ परिवर्तन नहीं आया है। बल्कि दिल्ली की हवा कल से भी ज्यादा जहरीली हो गई है।
Delhi: Smog engulfs parts of the national capital; visuals from Delhi Noida Direct (DND) Flyway. pic.twitter.com/zFO1pJ0Oju
— ANI (@ANI) December 5, 2020
देश के भविष्य की नींव मजबूत करते हैं शिक्षक : सीएम योगी
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वेबसाइट के अनुसार सुबह नौ बजे दिल्ली के प्रमुख 16 इलाकों का एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया गया जो गंभीर श्रेणी में आता है। वहीं अन्य इलाकों का एक्यूआई भी 300 के पार है जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। दिल्ली की हवा खराब होने का एक प्रमुख कारण वायु की धीमी गति है जिसकी वजह से प्रदूषित हवा और धूल कण एक जगह जमा होकर प्रदूषण उत्पन्न कर रहे हैं। आगे पढ़ें किन 16 इलाकों की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में है।
सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, चालक व परिचालक फरार
- अलीपुर- 456
- आनंद विहार- 434 अशोक विहार- 449
- बवाना- 481
- डीटीयू- 466
- इहबास दिलशाद गार्डन- 418
- जहांगीरपुरी-470
- नरेला- 470
- नेहरू नगर- 422
- ओखला फेज-2- 407
- पटपड़गंज- 443
- आरके पुरम- 408
- रोहिणी- 449
- सोनिया विहार- 453
- विवेक विहार- 468
- वजीरपुर- 420