नई दिल्ली। दिवाली से पहले ही दिल्ली की हवा एक बार फिर जहरीली हो गई है। सोमवार को दिल्ली की एयर क्वालिटी ‘वैरी पूअर’ कैटेगरी में चली गई है। केंद्र सरकार की संस्था सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) ने सोमवार सुबह दिल्ली की हवा की गुणवत्ता को 302 पाया। यह गंभीर श्रेणी में आता है।
हालांकि, संस्था को उम्मीद है कि राजधानी की एयर क्वालिटी में सुधार होगा और इसके वैरी पूअर से पूअर की कैटेगरी में आने की उम्मीद है। इसका कारण हवा की दिशा में बदलाव को बताया गया है जो अब साउथ-वेस्ट की ओर बह रही है. इसके कारण पराली जलाने से उत्पन्न होने वाला धुआं अब दिल्ली में नहीं आएगा।
बढ़ती उम्र को थामने के साथ ग्लोइंग त्वचा की है चाहत, तो लगाएँ एलोवेरा
इसके अलावा बताया गया है कि, कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है, जिसके कारण हवा की गुणवत्ता में और सुधार हो सकता है। सफर के अनुसार हवा में पीएम 2.5 (PM2.5) के स्तर को बढ़ाने में पराली जलाने का हिस्सा सिर्फ 8 फीसद है। साथ ही, भारत मौसम विभाग ने रविवार को उम्मीद जताई थी कि 1-2 नवंबर को राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता पुअर रहेगी, लेकिन इसके आंकड़े नीचे ही रहेंगे। मौसम विभाग के अनुसार 4 नवंबर तक हवा की गुणवत्ता पूअर और वैरी पूअर के बीच ही रहेगी।