Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

घर पर बनाए होटल जैसी स्वादिष्ट पनीर मक्खनी, लोग उँगलियाँ चाटते रह जाएँगे

खाना खजाना डेस्क.  त्योहारों का सीजन है और पनीर न बने ऐसा तो हो ही नही सकता. पनीर से बनने वाला हर व्यंजन लाजवाब होता है फिर चाहे वो मटर पनीर हो, शाही पनीर हो, कढाई पनीर हो या हो पनीर मखनी. पनीर मखनी तो आपने भी कई बार बनाया होगा पर होटल जैसा स्वाद लाना सब के बस की बात नही. तो आज हम आपको बताते हैं की होटल जैसा पनीर मखनी कैसे बनाते हैं.

अपने दिल का रखें ख़ास ख्याल, डाइट में शामिल करें ये 7 हेल्थी फूड्स

पनीर मक्खनी की सामग्री

Key Ingredients: पनीर, टमाटर (चौथाई), काजू, ताजा क्रीम, अनसाल्टेड व्हाइट बटर, तेल, जीरा, दालचीनी , लौंग, हरी इलायची, काली मिर्च, हल्दी पाउडर, कश्मीरी लाल मिर्च, हरा धनिया और अदरक, चीनी, सेंधा नमक

पनीर मक्खनी बनाने की वि​धि

  • 1.एक सॉस पैन में पानी में कटे हुए टमाटर, अदरक और काजू डालकर 10 मिनट तक पकाएं
  • 2.टमाटर को ब्लेंडर में डालकर पेस्ट बना लें.
  • 3.तेल गरम करें, जीरा, दालचीनी, लौंग, हरी इलायची और कालीमिर्च डालें, इन मसालों और हल्दी पाउडर का पेस्ट बना लें और कशमीर लाल मिर्च पाउडर, चीनी और नमक डालकर मध्यम-तेज़ आंच पर 10- 12 मिनट तक पकाएं.
  • 4.पनीर के टुकड़ों को काटें और इसे ग्रेवी में मिलाएं.
  • 5.हरा धनिया और ताजी क्रीम डालकर गार्निश करें.
Exit mobile version