Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आईआईएम, आईआईटी में नियुक्तियों में आरक्षण नीति के लागू करने की मांग

आरक्षण नीति

आरक्षण नीति

नई दिल्ली। तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के डॉ. बांडा प्रकाश ने गुरुवार को राज्य सभा में कहा कि भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में शिक्षकों की नियुक्तियों में आरक्षण नीति के लागू हो। इस पर नजर रखने के लिए एक टास्क फोर्स के गठन की मांग की है।

अयोध्या : राम मंदिर निर्माण पर खर्च होंगे सिर्फ एक हजार करोड़

श्री प्रकाश ने शून्य काल के दौरान आईआईएम और आईआईटी में शिक्षकों की नियुक्तियों में आरक्षण नीति पूर्ण रूप से लागू नहीं हो रही है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि लखनऊ आईआईएम में शिक्षकों की नियुक्ति में आरक्षण उचित तरीके से लागू नहीं किया गया। ऐसे कई और संस्थानों में भी आरक्षण नीति पूर्ण रूप से लागू नहीं की जा रही है।

उन्होंने सरकार से मांग की कि एक टास्क फोर्स गठित किया जाना चाहिए जो पूरे देश में आरक्षण लागू किये जाने पर नजर रखे जिससे कोई अनियमितता होने पर रोक लगायी जा सके।

श्री प्रकाश ने सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में महिला न्यायाधीशों की संख्या बहुत कम होने पर भी चिंता व्यक्त की और न्यायालयों में महिला न्यायाधीशों की तादाद बढ़ाने की मांग की।

Exit mobile version