Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मेल जोंस की मांग, भारत और ऑस्‍ट्रेलिया की महिला सीरीज को मिले…

Demand for Mel Jones, India and Australia get women's series ...

Demand for Mel Jones, India and Australia get women's series ...

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम के बीच होने वाली सीरीज को महिला क्रिकेट के लिए ऑस्‍ट्रेलिया की पूर्व महिला क्रिकेटर मेल जोंस ने सुझाव दिया है कि दिग्गजों के नाम पर स्थायी ट्रॉफी मिलनी चाहिए जैसे पुरुष टीमों की सीरीज के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की महिला समिति की भी सदस्य जोंस का यह बयान भारतीय महिला टीम के सितंबर-अक्तूबर में होने वाले ऑस्‍ट्रेलिया के दौरे से पहले आया है। इस दौरे पर भारत को एक टेस्ट (दिन-रात्रि), तीन एकदिवसीय और इतने ही टी20 इंटरनेशनल  मुकाबले खेलने हैं।

PSL के लिए 25 मई को अबू धाबी रवाना होंगे पाकिस्तानी और विदेशी खिलाड़ी

क्रिकेट.कॉम.एयू ने जोंस के हवाले से कहा, “बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तरह कुछ होना शानदार होगा, लेकिन यह अतीत में जो हुआ उसका पुरुष नजरिया है। इसलिए हमें यह महिलाओं के खेल में अपने तरीके से करना चाहिए और शायद कुछ अलग चीज की जा सकती है। पुरुष और महिला टीमों के बीच होने वाली एशेज ट्रॉफी से जुड़ी इतनी सारी शानदार कहानियां हैं और शायद हम कुछ और विशेष तैयार कर सकते हैं जिसके बारे में अगले 100 साल में उसकी तरह बात होगी जैसे एशेज के बारे में होती है।

 

Exit mobile version