Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

DM की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर कांग्रेस नेता से 20 हजार रुपये की मांग

Cyber Fraud

Cyber FraudCyber Fraud

साइबर अपराधियों ने जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर कांग्रेस नेता से 20 हजार रुपये की मांग की है। मामले की जांच के बाद रविवार को नेता ने इसकी छानबीन शुरू की तो फर्जीवाड़ा सामने आया। इसके बाद जिलाधिकारी ने कार्रवाई के लिए साइबर सेल को भेजा है।

शहर के अचलपुर निवासी दानिश माबूद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य हैं। रविवार को लागभग साढ़े तीन बजे जिलाधिकारी के नाम से बनी फेसबुक आईडी से एक व्यक्ति ने उनसे फेसबुक पर बातचीत की।

जिलाधिकारी के नाम से बनाई गई फेसबुक आईडी पर जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल की फोटो भी लगी थी।

दानिश से उनका हालचाल पूछने के बाद व्यक्ति ने पूछा कि फोन पे चालू है क्या। दानिश के हां कहने पर उसने 20 हजार रुपये ट्रांसफर करने की फरमाइश कर दी।

हालांकि दानिश ने रुपये ट्रांसफर नहीं किए। वह फेसबुक पर दिए मोबाइल नम्बर पर फोन करने लगे, लेकिन उस नम्बर पर रिंग नहीं गई। उन्होंने इसकी जानकारी जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक को भी व्हाट्सएप पर दी। इस बाबत जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल ने बताया कि मामले में कार्रवाई के लिए पुलिस की साइबर सेल को पत्र भेजा गया है।

Exit mobile version