नई दिल्ली| सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स सोशल मीडिया पर #JusticeForSushantSinghRajput ट्रेंड करके एक्टर को इंसाफ दिलाने की मांग कर रहे हैं। सुशांत की फैन्स की दीवानगी अमेरिका में भी देखने को मिली। सुशांत की बहन श्वेता सिंह कृति ने एक बिलबोर्ड की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें इसी हैशटैग के जरिए एक्टर के लिए न्याय की मांग की है। ये बिलबोर्ड कैलिफोर्निया में लगा है।
सलमान खान ने रिजेक्ट कर दी आदित्य रॉय कपूर की फिल्म ‘सारे जहां से अच्छा’?
श्वेता ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, ‘कैलिफोर्निया में भाई का बिलबोर्ड। यह द ग्रेड मॉल पार्कवे से बाहर निकलने के ठीक 880 उत्तर की ओर है। यह एक वर्ल्ड वाइड आंदोलन है।’
View this post on Instagram
सुशांत की बहन श्वेता ने एक और पोस्ट किया था। इसमें उन्होंने सुशांत के लिए न्याय की मांग की थी। श्वेता हाथ में एक पेपर जैसा लिए नजर आईं जिसमें लिखा था, हम जीतेंगे, लव यू भाई, ईश्वर हमारे साथ हैं।
View this post on Instagram
बहनें बाहर खड़ी थीं, रिया ने नहीं मिलने दिया था
पुलिस सूत्रों की मानें तो सुशांत के एक कर्मी ने बताया कि एक बार सुशांत की दो बहनें उनके परेशान रहने की खबर सुनकर उनसे मिलने पहुंची थीं। बहनों ने सुशांत को मैसेज किया- हमलोग तुम्हारे घर के नीचे हैं। मिलना चाहते हैं। हमारे साथ तुम्हारा पुराना कुक भी है। इसके तुरंत बाद जवाब आया-आज नहीं मिल सकते। उस रोज करीब एक घंटे तक दोनों बहनें नीचे खड़ी रहीं। पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी कि सुशांत की बहनों को जवाब और किसी ने नहीं बल्कि रिया चक्रवर्ती ने दिया था। उस वक्त सुशांत दवा खाने के बाद सोये हुए थे। रिया नहीं चाहती थी कि वे अपनी बहनों से मिलें।