Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जमीन विवाद में दंबगो की पिटाई से मरणासन्न हुई महिलाओ के साथ SSP आवास पर किया प्रदर्शन

Women killed by beating of dumb

दंबगो की पिटाई से मरणासन्न हुई महिलाएं

उत्तर प्रदेश में इटावा के भर्थना में दबंगों की पिटाई से गंभीर रूप से घायल महिलाओं को एसएसपी आवास के बाहर लिटा कर लोगों ने प्रदर्शन किया। उनका आरोप था कि दबंगों ने पुलिस की मिलीभगत से निरीह महिलाओं पर जुल्म ओ सितम ढाये।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि आठ दिसंबर को हुई वारदात के बाद ना तो पीड़ितों का मेडिकल कराया गया और ना ही पुलिस ने दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई की। पीड़ित परिवार दोनो महिलाओं को एसएसपी आवास तक एक गाड़ी मे लेकर आये ।

पूरा मामला भर्थना इलाके के रामायन गांव का है जहां पर पट्टे की जमीन को लेकर के राहुल और सीताराम नाम के परिवार के बीच काफी लंबे समय से विवाद चल रहा है पिछले काफी दिनों पहले भी दोनों पक्षों के बीच में झगड़े हो चुके हैं। दंबगो के हमले मे विजय रैदास की पत्नी पूजा और राहुल रैदास की पत्नी गीता गंभीर रूप से घायल हुई है । दंबगो की पिटाई से दोनो को प्राइवेट पार्ट से ब्लीडिंग हो रही है ।

श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी, एक की मौत

पीड़ित महिलाओं को आरोप है कि स्थानीय थाना पुलिस आरोपियों की मदद कर रही है और उनको न्याय देने का काम नहीं कर रही है जबकि दबंगों ने उनकी जमीन पर कब्जा कर उनकी पिटाई की है।

पीड़ितों के परिवार के सदस्य विजय ने बताया कि उसका परिवार पट्टे की एक जमीन पर करीब 20 साल से कब्जा किए हुए हैं लेकिन अभी कुछ दिन पहले गाॅव का एक दबंग परिवार ने उनके परिवार की दो महिलाओं को मरनासन्न कर उनकी इस जमीन पर कब्जा कर लिया है । स्थानीय पुलिस दबंगों की मदद कर रही है। घटना के चार दिन बीतने के बाद भी पीड़ितों का कोई मेडिकल नहीं कराया गया।

घरेलू विवाद के चलते महिला ने दो मासूम बेटियों संग ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह ने बताया कि पूरे मामले के सभी आने आने के बाद में पुलिस अफसरों को जांच के लिए मौके पर भेजा गया है । महिलाओं को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है जो जानकारी उनकी तरफ से दी जा रही है । उसमें ऐसा कहा गया है कि राहुल और सीताराम नाम के दो परिवारों के बीच पट्टे की जमीन को लेकर के लंबे अरसे से विवाद चल रहा है । जिसका निस्तारण फिलहाल नहीं हो पाया और इसी वजह से मारपीट के ऐसे हालात बने हुए हैं। पुलिस पूरे मामले को लेकर के जांच करके कार्रवाई करने की बात कह रही है।

पुलिस उपाधीक्षक भर्थना चंद्रपाल सिंह ने बताया कि असल मे एसएसपी आवास के बाहर अपनी शिकायत दर्ज कराने पहुचने वाले कभी भी भर्थना थाने तक आये ही नही है फिर भी उनकी ओर से दी गई शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । जिस जमीन पर कब्जा करने की बात कही जा रही है वो जमीन इनकी है ही नही लेकिन यह लोग गेंहू वो चुके थे इसलिए मूल मालिक के अलावा अन्य लोगो ने यह बोल दिया कि जिन्होने फसल बोई है वही फसल कटेगे भी लेकिन मामला दूसरे लोगो ने मिलकर के बिगाड दिया है ।

Exit mobile version