उत्तर प्रदेश में 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया विवादों में हैं। गुरुवार को आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने भाजपा कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। वे राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट लागू कर नियुक्ति की मांग कर रहे थे।
पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। इस दौरान उनकी नोकझोक भी हुई। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों को वहां से खदेड़ दिया। अभ्यर्थियों का आरोप है पुलिस ने उनका मोबाइल छीन लिया। उनके साथ मारपीट भी की।
प्रदर्शन करने पहुंचे अभ्यर्थियों ने विभाग के खिलाफ नाराजगी जताई। अभ्यर्थियों ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग की अनदेखी की वजह से भर्तियां नहीं हो पा रही हैं।
आत्मदाह का प्रयास करने वाले युवक को भेजा जेल, लगे ये आरोप
हम बीते कई महीनों से मंत्री से मुख्यमंत्री तक को मांग पत्र दे चुके हैं। लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। थक हारकर हमें मजबूरन सड़क पर उतरना पड़ रहा है। हम तब तक प्रदर्शन करेंगे। जब तक हमारी मांगों को मान नहीं लिया जाएगा।