Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डेंगू और वायरल फीवर ने ली 12 बच्चों सहित 14 की जान, ग्रामीणों ने काटा हंगामा

मथुरा जिले में अब तक संदिग्ध डेंगू और वायरल फीवर से 14 लोगों की जान जा चुकी है। जिसमें फरह के कोंह में 11 तथा गोवर्धन ब्लाक के जचैंदा में बच्चों सहित तीन लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि इस बुखार से पीड़ित 150 लोगों का उपचार अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फरह के कोंह में डेरा जमाया हुआ है तथा लखनऊ की टीम में यहां निरंतर उपचार में जुटी है। वहीं आज बच्चे की मौत हो लेकर परिजनों ने भूखहड़ताल कर हंगामा काटा।

गौरतलब हो कि फरह ब्लाॅक के कांेह और गोवर्धन ब्लाॅक के जचैंदा में 23 दिन के अंदर बच्चों सहित 14 लोगों की मौत हो चुकी है। कोंह में अब तक बच्चों सहित 11 लोग अपनी जान गवां चुके है। वहीं जचैंदा में तीन की मृत्यु हो चुकी है। 14 लोगों में से दो की उम्र 45 से ज्यादा है। जबकि 12 बच्चे हैं बच्चों की मौत के बाद दहशत में रहे ग्रामीण अब अपने बच्चों को लेकर खासे परेशान है। 11 अगस्त से शुरू हुआ मौत का सिलसिला अभी तक रूकने का नाम नहीं ले रहा है।

बिजली बकाये पर उपभोक्ताओं के लिए नई योजना लाएगी योगी सरकार

गांव कोंह में 11 अगस्त को दो साल की रमैया, इसके नौ दिन बाद 19 अगस्त को एक वर्षीय रेखा, 20 अगस्त को नौ वर्षीय अवनीश, 22 अगस्त को 19 वर्षीय रूचि, 23 अगस्त को नौ वर्षीय टिंकू व 6 वर्षीय हनी, 24 अगस्त को 7 महीने की जीविका, 26 अगस्त को 7 वर्षीय शिवानी, 29 अगस्त को 55 वर्षीय मुन्नी देवी, 31 अगस्त को 14 वर्षीय सौंरभ व एक सितम्बर को 11 वर्षीय राजा की मौत हो गई। वहीं गोवर्धन ब्लाॅक जचैंदा में 23 अगस्त को दो साल के मोहित, 27 को 48 वर्षीय राजाराम, 29 अगस्त को 19 वर्षीय भगवान सिंह की जान इसी बुखार के चलते चली गई। फरह ब्लाॅक के कोंह गांव में 10 वर्षीय राजा पुत्र हरीचंद की मृत्यु हो गई इस प्रकार गांव में कुल मौतों का आंकड़ा 11 हो गया, गुस्साएं ग्रामीणों ने गुरूवार इसको लेकर भूखहड़ताल करते हुए धरना प्रदर्शन किया था कि कुछ देर बैठने के बाद विधायक कारिन्दा सिंह और एसडीएम मौके पर पहुंचे उनका समझा बुझाकर धरने से उठा दिया। इस बीच गांव में पहुंची मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रचना गुप्ता का ग्रामीणों ने घिराव करते हुए उपचार में लापरवाही बरती जाने पर खरी खोटी सुनाई। सीएमओ डा. रचना गुप्ता ने बताया कि गांव में चिकित्सकों की टीम दिन रात इलाज के लिए कैम्प कर रही है। जल्द स्थिति को नियंत्रण में कर लिया जाएगा।

पूरे मथुरा जिले में डेंगू बुखार से अब तक 12 बच्चों समेत 14 लोगों की मौत हो गई है। कोरोना नियंत्रण कक्ष के प्रभारी डॉ भूदेव ने गुरुवार को कहा मथुरा जिले में वायरल बुखार के कारण 12 बच्चों सहित 14 लोगों की मौत हो गई है। इससे ग्रामीण दहशत में हैं। हमने गांवों में अस्थायी अस्पताल बनाए हैं। इस बीमारी का भय इस कदर फैलता जा रहा है कि मथुरा के कोहा गांव में बीमारी फैलने के कारण 50 से अधिक परिवार गांव छोड़कर भाग गए हैं। इस बीच जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने जो सैंपल लिए थे, उसमें मलेरिया और डेंगू के लक्षण पाए गए हैं। नमूनों से यह भी पता चला कि गांव में डेंगू, स्क्रब टाइफस, मलेरिया, लेप्टोस्पायरोसिस जैसी बीमारियां फैल रही हैं। साथ ही दिल्ली और लखनऊ की टीमें गांव में तैनात हो गईं हैं। इतना ही नहीं, वाराणसी से लेकर यूपी के कई इलाकों में यह बीमारी फैल गया है और लगातार इसके मरीज मिल रहे हैं।

Exit mobile version