Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डेंगू का प्रकोप बढ़ा, मरने वालों की संख्या 364 पहुंची

Dengue

Dengue

ढाका। बंगलादेश में पिछले 24 घंटों में डेंगू (Dengue) के कुल 2,959 मरीज़ों की पुष्टि हुई, जो इस साल अब तक एक दिन में सबसे अधिक संख्या है।

स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) ने यह जानकारी दी। साथ ही इसी अवधि में डेंगू से 12 लोगों की मौत हो गई।

डीजीएचएस की ओर से बताए गए आंकड़ों के मुताबिक ढाका में गुरुवार को 1,097 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुयी।

डीजीएचएस ने कहा कि स्थानीय समयानुसार गुरुवार सुबह आठ बजे तक सामने आए ताजा संक्रमण के साथ बंगलादेश में इस साल अब तक डेंगू (Dengue) के मामलों की संख्या बढ़कर 78,028 हो गई है।

दोगुनी रफ्तार से फैल रहा है डेंगू का खतरनाक स्ट्रेन, ऐसे करें बचाव

डीजीएचएस ने कहा कि जहां अगस्त में अब तक 113 मौतें हुईं, वहीं जुलाई में 204 और जून में 34 मौतें हुईं।

डेंगू के मामलों की बढ़ती संख्या से लड़ने के लिए बंगलादेशी स्वास्थ्य अधिकारियों ने मच्छरों के प्रजनन की जांच करने और लार्वा विरोधी अभियान चलाने के उपायों को तेज किया है।

Exit mobile version