दिल्ली में अब डेंगू का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इस साल अब तक डेंगू के 8 हजार से ज्यादा मामले राजधानी दिल्ली में रिपोर्ट हो चुके हैं। यहां गौर करने वाली बात ये है कि दिल्ली में जो इस साल डेंगू के मामले रिपोर्ट हुए हैं।
वह पिछले 5 सालों में सबसे ज्यादा है। जो ताजा अपडेट आया है उसके अनुसार, पिछले एक सप्ताह में 1148 मरीजों में डेंगू होने की पुष्टि हुई है। दिल्ली में अब डेंगू का आंकडा 8,276 हो चुका है। अब तक डेंगू से दिल्ली में 9 मरीजों की हुई है।
हालांकि गनीमत ये है कि बीते 3 सप्ताह के दौरान किसी भी व्यक्ति की मौत डेंगू से कोई मौत नहीं हुई है। वही दिल्ली में चिकनगुनिया के 89 और मलेरिया के 167 केस सामने आ चुके हैं।
कांग्रेस, टीएमसी और शिवसेना के 12 सांसद राज्यसभा से निलंबित
अगर ये लक्षण हैं तो हो जाएं सावधान
डेंगू की शुरुआत तेज बुखार, सिर दर्द, आंखों के पीछे दर्द से होती है
जोड़ों और मांसपेशियों में तेज दर्द, थकान, मितली, उल्टी, त्वचा पर लाल चकत्ते पड़ जाते हैं।
कई बार भूख नहीं लगती है, वहीं 3-7 दिनों के बाद पीडि़त में गंभीर डेंगू के लक्षण आ सकते हैं।
पेट में तेज दर्द, सांस का तेज होना, लगातार उल्टी, उल्टी में खून, पेशाब में खून आदि।
मसूड़ों और नाक से खून बहना, लिवर में दिक्कत होना, प्लेटलेट काउंट का कम होना, सुस्ती, बेचैनी
अगर ऐसा कुछ होता है तो पीडि़त को तुरंत डॉक्टर से संपर्क कर भर्ती हो जाना चाहिए