फर्रुखाबाद। अमृतपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को कोहरे के चलते ट्रक व बुलेरों में आमने-सामने भिंड़त हो गयी। जिससे बुलेरो सवार युवक की मौत हो गयी। ट्रक व बुलेरो के चालक मौके से फरार हो गये।
पड़ोसी जिला हरदोई के बेहटा हुसैनपुर निवासी बबलू (21) पुत्र सरपत दिल्ली में नौकरी करता था। वह गुरुवार को दिल्ली से बुलेरो से लौट रहा था। उसके साथ में हरदोई के निवासी जानू, दानिश, बसींम, अलीम भी बुलेरो पर सवार थे।
अमृतपुर बस अड्डे के निकट फर्रुखाबाद की तरफ से आ रहे ट्रक से बुलेरों में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार बबलू की मौके पर ही मौत हो गयी। टक्कर इतनी तेज थी की बुलेरो ट्रक में घुस गयी।
घटना की सूचना पर दारोगा सुनील यादव मौके पर पहुंचे और ट्रक को बुलेरो से अलग कराया। बबलू के पिता सरपत मौके पर आ गये। उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
पुलिस ने ट्रक व बुलेरो कब्जे में ले लिया है। दरोगा सुनील कुमार ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। घने कोहरे की वजह से यह हादसा हुआ है।