देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया के बनकटा क्षेत्र में आज पुलिस ने कुख्यात बदमाश तारबाबू यादव के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध रुप से अर्जित की गई करीब एक करोड़ रूपये की नामी और बेनामी सम्पत्ति को कुर्क कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक डा.श्रीपति मिश्र ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया का बनकटा क्षेत्र के ग्राम रूस्तम बहियारी निवासी तारबाबू यादव एक शातिर बदमाश है।
यूपी के इन जिलों में पीएम आवास की बुकिंग एक सितंबर से, ऐसे करें आवेदन
उसके विरूद्ध गिरोह बन्द अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तारबाबू यादव की करीब एक करोड़ रूपये की संपत्ति कुर्क कर ली गयी है। इस संपत्ति को कस्टोडियन तहसीलदार भाटपार रानी के अधीन सुपुर्द कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि इस संपत्ति को कब्जा करते समय दुग्गी पिटवा कर उद्धघोषणा करा कर सार्वजनिक रूप से जनता को इस कार्यवाही से अवगत कराया गया।
सुशांत केस : कांग्रेस का बीजेपी पर बड़ा हमला- संदीप सिंह को कौन सा कनेक्शन बचा रहा है?
इस कुख्यात बदमाश के विरूद्ध शराब तस्करी, पशु तस्करी, अवैध शस्त्र, हत्या, लूट जैसे गम्भीर अपराध के कुल 34 मामले दर्ज हैं।