उत्तर प्रदेश के देवरिया में पुलिस ने जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष रामप्रवेश यादव की करीब 16 करोड़ रूपये की चल और अचल सम्पत्ति को कुर्क कर लिया।
पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र ने यहां कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष रामप्रवेश यादव पर अपहरण और कूट रचना कर सम्पत्ति को अपने नाम कराने का मुकदमा दर्ज है। इस सम्बन्ध में जिला मजिस्ट्रेट अमित किशोर ने गैंगेस्टर के आरोपी रामप्रवेश यादव की सम्पत्ति कुर्क करने का आदेश दिया है।
दिल्ली हाईकोर्ट का आदेश- गरीब बच्चों को ऑनलाइन क्लास के उपकरण, इंटरनेट मुहैया कराएं स्कूल
आरोपी रामप्रवेश यादव की सम्पत्ति को गैंगेस्टर एक्ट की 14(1) के तहत करीब 16 करोड़ रूपये की सम्पत्ति को कुर्क किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि रामप्रवेश यादव पर दो वर्ष पूर्व दीपक मणि का अपहरण कर जमीन बैनामा कराने का मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके बाद गैंगस्टर की कार्रवाई की गई। अध्यक्ष की उनके पैतृक गांव अमेठी समेत कई जगहों की संपत्ति कुर्क की गई है।
भाजपा को बड़ा झटका, पूर्व विधायक पारुल साहू कांग्रेस में होंगी शामिल
आरोपी का 21 भूमि प्लाट,दो भवन,एक ईंट भट्ठा,तीन पोल्ट्री फार्म,एक अण्डा फार्म और तीन चार पहिया वाहन को कुर्क किया गया है। कुर्क संपत्ति के कस्टोडियन देवरिया के तहसीलदार हैं।