Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

BSF के शहीद जवान की बेटी की शादी में शामिल हुए देवरिया DM, निभाया पिता का फर्ज

DM Deoria

DM Deoria

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के डीएम अमित किशोर ने इंसानियत की मिसाल पेश की है। मंगलवार देर रात शहीद बीएसएफ जवान के घर पहुंच गये और उनकी बेटी का कन्यादान किया।

इस विवाह समारोह में डीएम की पत्नी भी मौजूद रहीं। डीएम अमित किशोर ने सपरिवार नव दम्पति को आशीर्वाद दिया और एक पिता का फर्ज निभाया। देवरिया में डीएम द्वारा निभाए गए पिता के फर्ज की काफी चर्चा हो रही है।

दरअसल सलेमपुर तहसील क्षेत्र के मझौलीराज कस्बे के रहने वाले अजय कुमार बीएसएफ के 88वीं बटालियन मे तैनात थे। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में 25 अगस्त 2018 को एक घटना के दौरान उनकी मौत हो गयी थी। जिसके बाद मृतक जवान के परिवार की स्थिति बिगड़ गयी।

आगरा को मोहब्बत की निशानी देने वाले शहंशाह ने किले के बुर्ज में तोड़ दिया दम

मृतक जवान की लड़की शिवानी रावत ने डीएम अमित किशोर को एक भावुक पत्र लिखा, जिसमें उसने सपरिवार शादी समारोह में आकर उसका कन्यादान करने की अपील की। शहीद की बेटी के इस पत्र ने डीएम को उसके शादी में आने पर मजबूर कर दिया। डीएम अपनी पत्नि के साथ शहीद जवान के घर पहुंच गए और नवदंपत्ति को वह सब कुछ दिया जो एक पिता अपनी बेटी के विदाई के दौरान देता है।

जब डीएम अपने परिवार सहित लड़की की शादी में पहुंचे तो माहौल उत्सव सरीखा बन गया। उन्हें देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। डीएम अमित किशोर ने कहा कि जिलाधिकारी से एक गरीब को जिस प्रकार की अपेक्षा होती है उसे निभाया है।

उधर, जवान की बेटी भी अपनी शादी में डीएम को सपरिवार देखकर काफी खुश हुई। परिजनों समेत घर के आसपास के लोग भी जिलाधिकारी की इस भावना की तारीफ करते दिखे।

Exit mobile version