नई दिल्ली। दिल्ली सरकार (Delhi Government) के पुरातत्व विभाग (Department of Archeology ) में कई पदों पर भर्ती निकाली गई है। ये भर्तियां एक वर्ष के कॉन्ट्रेक्ट पर की जाएंगी। कॉन्ट्रेक्ट आगे भी बढ़ाया जा सकता है। आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 9 अप्रैल 2022 है।
बिहार सरकार ने संग्रहालय और पुरातत्व निदेशक के पद पर निकाली भर्तियाँ
पद का नाम व वैकेंसी-
पुरातत्व अधिकारी (Archeology officer) – 2
सैलरी – 44900 व लागू महंगाई भत्ता
शैक्षणिक योग्यता – पुरातत्व में पीजी डिप्लोमा, एमएस ऑफिस का सर्टिफिकेट, संस्कृत/पाली/प्राकृत/फारसी/अरबी में सर्टिफिकेट
अधिकतम आयु सीमा – 30 वर्ष
सहायक पुरातत्वविद् (assistant Archeology )– 2
सैलरी – 35400 व लागू महंगाई भत्ता
शैक्षणिक योग्यता – पुरातत्व में पीजी डिप्लोमा,
अधिकतम आयु सीमा – 30 वर्ष
संरक्षण सहायक (protection assistant) – 1
सैलरी – 35400 व लागू महंगाई भत्ता
शैक्षणिक योग्यता – संरक्षण, परिरक्षण व विरासत प्रबंधन में पीजी या वास्तुकला संरक्षण में पीजी।
अधिकतम आयु सीमा – 30 वर्ष
फोरमैन (निर्माण कार्य) Foreman (Construction Work)- 2
सैलरी – 25500 व लागू महंगाई भत्ता
शैक्षणिक योग्यता – 10वीं पास व आईटीआई से ड्राफ्टमैन सिविल सर्टिफिकेट
अधिकतम आयु सीमा – 27 वर्ष
और अधिक जानकारी के लिए व आवेदन पत्र डाउनलोड करने के लिए artandculture.delhigovt.nic.in पर जा सकते हैं।
अभ्यर्थियों को अपने शैक्षणिक दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड प्रतियां आवेदन पत्र के साथ dept-tofarchaeology@gmail.com पर ईमेल पर भेजनी होगी। उम्मीदवारों के आवेदन के आधार पर उन्हें शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।