देहरादून/नई दिल्ल। आवास विधायी और संसदीय कार्य, पुनर्गठन मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल (Premchadn) ने नई दिल्ली में निर्माणाधीन भवन ‘उत्तराखंड निवास’ (Uttarakhand Niwas) का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री ने निर्माण कार्य को तय की गई समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल की ओर से उत्तराखंड निवास के नक्शे का अवलोकन कर भवन के सभी प्रावधानों के अलावा निर्माणाधीन भवन में गाड़ियों की पार्किंग व्यवस्था की भी जानकारी ली गई।
उल्लेखनीय है कि 3, गोपीनाथ बारदोलाई मार्ग, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली में जून 2020 से उत्तराखंड निवास का काम शुरू किया गया है। भवन में तीन बेसमेंट होंगे। भवन में भू-तल को सम्मिलित करते हुए कुल सात तल बनाए जाएंगे। भवन उत्तराखंड वास्तुकला शैली में बनाया जाएगा।
सीएम धामी से कैलाश खेर ने की भेंट, केदारनाथ धाम पर की चर्चा
ग्रीन भवन की तर्ज पर बनाए जा रहे इस भवन का अपना सीवेज शोधन संयंत्र होगा। भवन में 50 किलो वाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट भी है। उत्तराखंड निवास का निर्माण कार्य संभावित 2023 तक पूरा कर लिया जायेगा।
इस अवसर पर स्थानिक आयुक्त डॉ.वीवीआरसी पुरुषोत्तम और उत्तराखंड पेयजल निगम के सहायक अभियन्ता अरविन्द सैनी उपस्थित थे।