Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पंचायत चुनाव ड्यूटी के महीने बाद तक मृत कर्मियों के आश्रितों को मिलेंगे 30 लाख

cm yogi

cm yogi

उत्तर प्रदेश सरकार ने एक अहम फैसले में पंचायत चुनाव की ड्यूटी को 30 दिन का मानते हुये कोरोना संक्रमण के कारण मृत शिक्षकों और कर्मचारियों के आश्रितों को 30-30 लाख रूपये के मुआवजे का ऐलान किया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सोमवार को मंत्रिमंडल की बैठक में योगी सरकार ने चुनाव आयोग की गाइडलाइन में बदलाव कर ड्यूटी पीरियड को 30 दिन माना है, जबकि आमतौर पर यह अवधि तीन दिन की है।

टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें : अमित मोहन

सरकार पंचायत चुनाव के दौरान मृत शिक्षक या अन्य सरकारी कर्मियों के परिजनो को 30-30 लाख रुपया की आर्थिक सहायता देगी।

अधिकृत सूत्रों ने बताया कि पंचायत चुनाव में ड्यूटी करने वाले शिक्षक और कर्मचारी की मृत्यु यदि संक्रमण से उबरने के बाद भी एक महीने के भीतर हुयी होगी, उनके परिजन भी मुआवजे की रकम पाने के हकदार होंगे। आश्रित परिवार को आर्थिक मदद का आधार कर्मी की कोविड-19 की पाजिटिव रिपोर्ट को माना जायेगा जिसमें एंटीजेन टेस्ट, आरटीपीसीआर,ब्लड रिपोर्ट अथवा चेस्ट सीटी स्कैन शामिल है।

Exit mobile version