Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कागजी कमी से सात परिषदीय शिक्षकों की तैनाती फंसी

Teacher Recruitment 2020

शिक्षक भर्ती

वाराणसी| परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों के लिए चयनित 205 अभ्यर्थियों में सात की तैनाती रूक गई है। इनमें पांच महिला और दो पुरुष अभ्यर्थी हैं। उनके अभिलेखों में त्रुटियां मिली हैं जबकि उन्हें नियुक्ति पत्र मिल गया है। इस संबंध में मुख्यालय से दिशानिर्देश मांगा गया है। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

बिना मोबाइल और ATM कार्ड के निकाल सकेंगे पैसे, फिंगरप्रिंट से चल जाएगा काम

बेसिक शिक्षा परिषद की ओर 31317 पदों पर भर्ती के तहत जिले के लिए 230 पद आवंटित थे। परिषद ने 230 सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी की। उन 230 में 205 ही काउंसिलिंग के लिए आए। 62 महिलाओं में 58 को विद्यालय आवंटित किया गया। पांच महिला शिक्षिकाओं का स्कूल आवंटन विभिन्न कारणों से रोका गया है। उनमें दो महिलाओं ने स्नातक या बीएड की उपाधि नियमित परीक्षार्थी के रूप में प्राप्त की है, जिस पर रोक है।

महिला शिक्षिकाओं के पूर्णांक और प्राप्तांक में अंतर भी था। एक महिला शिक्षक का बतौर शिक्षामित्र का कार्यकाल दस साल पूरा नहीं था। दस साल पूरा होने पर ही उन्हें लिखित परीक्षा में 25 अंक का वेटेज मिलता। 140 पुरुष शिक्षकों में 138 को नियुक्ति पत्र रविवार को बांटा गया। दो पुरुष शिक्षकों के अभिलेख में त्रुटियां मिली हैं, जिनको स्कूल  आवंटित नहीं किया गया।

Exit mobile version