प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा आज रायबरेली के दौरे पर हैं। जहां उन्होंने जरूरतमंदों को कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए किट दिए तो गरीबों को भी राशन किट बांटा।
यहां अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हम सब को मिलकर कोरोना को हराना है। कोरोना प्रदेश में धीरे-धीरे कम हो रहा है। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ स्वास्थ विभाग के डॉक्टरों और कर्मचारियों का बहुत बड़ा योगदान है।
चीनी मिल संघ के पूर्व MD बीके यादव के खिलाफ CBI जांच शुरू
प्रदेश में बड़े स्तर पर लोगों का टीकाकरण हो रहा है। 18 साल से ऊपर के लोगों को कई जिलों में वैक्सीन लगाई जा रही है। जल्दी ही और जिलों में वैक्सीनेशन का कार्य शुरू कराया जाएगा।