Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डिप्टी CM केशव ने सड़कों का किया वर्चुअल लोकार्पण, बोले- यूपी में बह रही है विकास की गंगा

मुरादाबाद। लोक निर्माण विभाग की 17. 77 करोड़ों रुपए की सड़कों का लोकार्पण और शिलान्यास लखनऊ से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य द्वारा वर्चुअल किया गया। इसको लेकर सर्किट हाउस में स्थानीय स्तर पर ऑनलाइन लोकार्पण व शिलान्यास का सीधा प्रसारण देखा गया। मुरादाबाद की 10 सड़कों का लोकार्पण दो पुलों का शिलान्यास और 58 सड़कों का शिलान्यास किया गया है।

स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधियों में पंचायती राज मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह, महापौर विनोद अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर शेफाली सिंह, नगर विधायक रितेश गुप्ता, विधायक राजेश चुन्नू समेत पीडब्ल्यूडी अधिकारी मौजूद रहे। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हम सब चुनाव के द्वार पर खड़े हैं।

इस दौरान क्षेत्र के प्रतिनिधि और क्षेत्र की जनता खुश होती है कि उनके क्षेत्र में शुरू से लेकर कार्यकाल पूरा होने तक विकास हुआ। सड़कों से ही शहर से लेकर गांव का विकास है।

19 विधानसभा क्षेत्रों में लोगों से तू बन रहे हैं जिससे ग्रामीण क्षेत्रों की छोटी छोटी नदियों गुजरने में बहुत उपयोगी साबित होंगे। प्रदेश में 64 सेतु बनकर तैयार हैं। इन्हें भी जनता के लिए सुपुर्द करने का काम कर रहे हैं।

इन सड़कोंं का हुआ वर्चुअल लोकार्पण

-शाहपुर बिलारी मार्ग पर मिलक से राजकीय इंटर कालेज नगलिया जट संपर्क मार्ग के नव निर्माण का कार्य।

-शाहपुर बिलारी मार्ग पर किमी 18 से 25 तक।

-बिलारी डारनी मार्ग दो किमी से 11 किमी

-शाहबाद बिलारी मार्ग के निर्माण 23 के वीरमपुर संपर्क मार्ग का मरम्मत कार्य

-स्योहारा-मंगूपुरा संपर्क मार्ग का विशेष मरम्मत कार्य

-बिलारी-सिरसी मार्ग

-मुहम्मद हयातपुर संपर्क मार्ग

– काली के थान से मिलक तक संपर्क मार्ग

– बिलारी जरगांव चन्दौसी अन्य जिला मार्ग के किमी 15 के रामनगर संपर्क मार्ग

चुनाव से पहले बदल गए प्रयागराज और हरदोई जिले के पुलिस कप्तान

इनका हुआ शिलान्यास

शिलान्यास 58 सड़कें 10.81 करोड़

लोकार्पण 10 सड़कें 6.77 करोड़

शिलान्यास दो पुल 8.87 करोड़

Exit mobile version