प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को हाथरस जनपद के तालाब चौराहे पर 24 करोड़ की लागत से बने 577 मीटर लंबे ओवर ब्रिज का लोकार्पण किया।
डीप्टी सीएम केशव मौर्य ने सुबह यहां नए-नए बने तालाब ओवरब्रिज पर जाकर विधि-विधान से पूजा कर उसका लोकार्पण किया। ओवरब्रिज को अब जनता के लिए खोल दिया गया है।
ओवरब्रिज का लोकार्पण 10 अगस्त से 15 अगस्त के बीच होना था। लेकिन अंतिम रूप में देरी होने से इसका लोकार्पण होने में इतनी देरी लग गई।
मुख्यमंत्री पुष्कर ने रन फॉर यूनिटी का फ्लैग ऑफ कर लगाई दौड़
ओवरब्रिज का काम पूरा होने से न केवल तालाब चौराहे पर जाम की समस्या दूर हो सकेगी, बल्कि लोग रेलवे फाटक को पार किए बिना एक छोर से दूसरे छोर तक आ-जा सकेंगे।
लोकार्पण कार्यक्रम में उनके साथ क्षेत्रीय सांसद राजवीर दिलेर, जिले के बीजेपी के दोनों विधायक हरिशंकर माहौर तथा वीरेंद्र राणा आदि मौजूद रहे।