Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डिप्टी CM केशव मौर्य ने अपने आवास पर लगाया जनता दरबार, सुनी लोगों की फरीयाद

Deputy CM Keshav Maurya

Deputy CM Keshav Maurya

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को अपने सरकारी आवास- सात कालीदास मार्ग स्थित (कैम्प कार्यालय) पर लगभग 36 जिलों से आये फरियादियों की समस्याओं को सुनकर जल्द से जल्द निराकरण का आश्वासन दिया।

उन्होंने जनसुनवाई के दौरान एक-एक व्यक्ति की समस्या को पूरी गम्भीरता से सुना तथा समस्याओं के निराकरण के लिए विभिन्न जिलों के जिलाधिकारी तथा पुलिस अधिकारी से बात की। बतायी गयी समस्याओं में मुख्य रूप से आवास, राशन न मिलना, अवैध कब्जा, पेन्शन, ऋणमाफी, नौकरी, मारपीट, राजस्व अधिक्रमण, सड़कों,जमीनी विवाद, चिकित्सा ,व बिजली ,सफाई, आर्थिक सहायता दिलाने आदि से सम्बन्धित रहीं। आवास पर आये मरीजों के इलाज के लिए उपमुख्यमंत्री ने आर्थिक सहायता दिलाने का विश्वास दिलाया और प्रत्येक व्यक्ति की हर सम्भव मदद के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

जनता दर्शन में अम्बेडकर नगर के चंद्रशेखर ने भूमि का मुआवजा दिलाने, महेश प्रसाद ने आउटसोर्सिंग पर काम करने का भुगतान दिलाने, लखनऊ के नानकदीन भुर्जी एडवोकेट ने नाला सफाई हेतु, सीतापुर के रामपाल ने पट्टे की भूमि दिलाने, अमरोहा के धीरज कुमार ने कोटे की दुकान बहाल कराने, लखनऊ के लक्ष्मी शंकर सैनी ने नगर आयुक्त से भुगतान कराने, लखनऊ के मोहित कुमार ने पढ़ाई हेतु आर्थिक सहायता दिलाने, मैनपुरी के बृजेश कुमार ने जमीनी विवाद, लखनऊ के राकेश गौड़ ने सफाई के सम्बंध में, फतेहपुर के नरेंद्र देव ने सरिया बिक्री में राजस्व हानि रुकवाने ,ललितपुर के वीर सिंह तनय ने भूमि विवाद से संबंधित ,सीतापुर के छंगा कुमार रस्तोगी ने भूमि विवाद से सम्बन्धित, उन्नाव के सुभाष चंद्र कुशवाहा ने जमीन पर अवैध कब्जा हटवाने, रायबरेली के उमेश कुमार ने कच्ची सड़क को पक्की कराने हेतु, रायबरेली की आरती मौर्य ने सड़क मरम्मत हेतु, फतेहपुर की सीमा देवी ने भूमि विवाद से सम्बंधित, जैसी समस्याएं रखी। जिन पर उपमुख्यमंत्री ने सम्बंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

सहकारिता के माध्यम से गरीबों, किसानों व मजदूरों का हो रहा विकास : बीएल वर्मा

कई समस्याओं के निस्तारण में उप मुख्यमंत्री ने शासन के कई उच्चाधिकारियों, जिलाधिकारी प्रयागराज, जिलाधिकारी मेरठ, एसएसपी आजमगढ़, एसपी औरैया, एसपी हापुड़ सहित अन्य अधिकारियों सहित कई जिलों के जिलाधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता की। कई लोगों की समस्याओं का जनता दर्शन के दौरान ही निस्तारण कराया गया। इस दौरान कई प्रमुख संगठनों जैसे- प्रयागराज डिस्ट्रिक्ट ओलम्पिक एसोसिएशन व इंडियन फाक आर्ट फेडरेशन के पदाधिकारी भी उपमुख्यमंत्री से मिले। उन्होंने सभी की समस्याओं के निराकरण के लिए जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक सहित सम्बन्धित अधिकारियों को पत्र लिखकर समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया।

Exit mobile version