Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को प्रयागराज पहुंच कर सीधे परेड ग्राउंड पहुंचे। वहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के (21 दिसम्बर) होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण कर उचित दिशा निर्देश भी दिया।

निरीक्षण के दौरान उनके साथ सांसद केसरी देवी पटेल, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी, विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, अवधेश चंद्र गुप्ता, भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, जिलाध्यक्ष जमुनापार विभवनाथ भारती, पूर्व विधायक दीपक पटेल, गुरु प्रसाद मौर्य, वरुण केसरवानी, राजेश केसरवानी, विवेक अग्रवाल, राजू पाठक, गिरजेश मिश्रा, राघवेंद्र सिंह, सुभाष वैश्य, राजन शुक्ला, पार्षद आशीष गुप्ता, विनय मिश्रा सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

इसके उपरांत उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने माघ मेले के तैयारियों की समीक्षा करते हुए निर्धारित समय में पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने मेला प्राधिकरण सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों संग बैठक कर मेला के तैयारियों की समीक्षा की।

Exit mobile version