उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 में प्रदेश की दशा दिशा पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मार्गदर्शन लिया। नई दिल्ली में हुई ये मुलाकात विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के साथ खत्म हुई।
प्रदेश की राजधानी से सांसद और यूपी की राजनीति में पैठ रखने वाले देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से उनके नई दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और मार्गदर्शन प्राप्त किया। प्रदेश की राजनीति में भाजपा के लिए आवश्यक चुनावी मुद्दों पर चर्चा करते हुए केशव प्रसाद ने मौजूदा हालात को रक्षामंत्री के सामने रखा।
आने वाले समय में यूपी में होने जा रहे आजादी के 75 वर्ष पर अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों, कोविड की तृतीय लहर से बचाव पर प्राथिमकता, विधानसभा को लेकर चुनावी सभाओं पर भी चर्चा हुई।
शौचालय की वकालत करने वाले अब रामलला के दरबार में टेक रहें हैं मत्था : स्वतंत्रदेव
इस मुलाकात को यूपी की अग्रिम तैयारियों के लिए विशेष माना जा रहा है। केशव प्रसाद मौर्य भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए भी भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व गृह मंत्री और वर्तमान समय के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मार्गदर्शन लेते रहे हैं।