उप्र के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को लखनऊ के मेदांता अस्पताल पहुंचकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के महंत नृत्यगोपाल दास का हालचाल लिया। उनसे मिलकर उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की।
महंत तीन अक्टूबर को आईसीयू में भर्ती हुए थे। उन्हें सांस लेने में तकलीफ के चलते और पेशाब न होने की दिक्कत थी। इस इन्फेक्शन की वजह से आईसीयू में अयोध्या से मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ में भर्ती कराया गया था।
मेदांता के डॉयरेक्टर ने बताया कि आज उनकी स्तिथि में सूधार देखा गया। उनका ऑक्सीजन सपोर्ट भी कम हुआ है तथा उनके पेशाब के इन्फेक्शन में कमी आयी है।
सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर में पहली नवरात्रि पर करेंगे कलश स्थापना, रखेंगे उपवास
उनकी स्तिथि स्थिर एवं संतोषजनक है। उन्हें अभी आईसीयू में क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों और यूरोलॉजी की टीम की कड़ी निगरानी में रखा गया है। इससे पहले सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका हालचाल लिया था।