देवरिया। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को देवरिया में आयोजित किसान मोर्चा के सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे।
किसान मोर्चा की ओर से रविवार को दी गयी जानकारी में बताया गया कि यह सम्मेलन देवरिया से 10 किमी दूर स्थित बरियारपुर गांव में आयोजित किया गया है। उप मुख्यमंत्री मौर्य बरियारपुर इंटर कॉलेज में अपराह्न दो बजे सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने के लिये पहुंचेंगे।
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में किए गए विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएं कार्यकर्ता : आशीष पटेल
सम्मेलन के बाद वह देवरिया में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी करेंगे। समीक्षा बैठक के बाद मौर्य शाम चार बजे लखनऊ रवाना हो जाएंगे।