Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने की अखिलेश की पत्नी, बेटी के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और लोक निर्माण विभाग के मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी और पूर्व सांसद डिंपल यादव एवं बेटी के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की है।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी एवं पूर्व सांसद डिंपल यादव तथा उनकी पुत्री के कोरोना संक्रमित होने का समाचार प्राप्त हुआ। मैं ईश्वर से शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

अखिलेश यादव किसी रैली या कार्यक्रम में नहीं लेंगे हिस्सा, जानें क्यों लिया ये फैसला

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डिंपल यादव एवं बेटी के स्वास्थ्य की जानकारी करने के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को फोन किया था।

Exit mobile version