Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डिप्टी सीएम केशव ने रमाशंकर उपाध्याय की मूर्ति का वर्चुअल अनावरण किया

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को जौनपुर के ग्राम सवंशा में वर्चुअल रूप से स्व.रमाशंकर उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण किया।

प्रयागराज से वर्चुअल ग्रुप से जुड़े केशव प्रसाद मौर्य ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि स्व.रमाशंकर उपाध्याय का संपूर्ण जीवन मां भारती की सेवा में समर्पित रहा। इस दौरान श्री मौर्य ने नेशनल हाईवे (एन एच-731) से सवंशा गांव को जोड़ने वाले लिंक मार्ग का नामकरण स्व. रमाशंकर उपाध्याय मार्ग किए जाने की घोषणा की।

उन्होंने स्व. रमाशंकर जी के जीवन सुकृत्यों का उल्लेख करते हुए उनके विचारों और जीवनदर्शन पर प्रकाश डाला। सामाजिक सरोकारों से जुड़े स्व. रमा शंकर उपाध्याय जी के तमाम राष्ट्रोत्प्रेरक जीवन संस्मरणों की याद ताजा की।

उन्होंने कहा कि उनका प्रेरक जीवन दर्शन लंबे समय तक लोगों को सही दिशा देने का संदेश देता रहेगा। स्व. रमाशंकर को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए श्री मौर्य ने कहा कि वह साधारण जीवन जीते हुए भी अपने जीवन में असाधारण काम किए।

झांसी सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक

इस दौरान राज्य मंत्री गिरीश चंद यादव सहित विधायक गण व अन्य जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Exit mobile version