Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

उपमुख्यमंत्री ने रिलीज किया मनिहार का पोस्टर, इस दिन से थियेटर में देगी दस्तक

Manihar

Manihar

सिनेमा घरों में 14 जून को रिलीज होने जा रही फिल्म मनिहार (Manihar) का पोस्टर रिलीज हुआ। गुरुवार को उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने फिल्म का पोस्टर रिलीज कर निर्माताओं को बधाई दी। फिल्म के बारे में फिल्म निर्देशक व लेखक संजीव कुमार राजपूत ने बताया कि फिल्म मनिहार (Manihar) की ज्यादा तर शूटिंग कानपुर देहात जनपद में हुई है।

संजीव कुमार ने बताया कि ग्रामीण अंचल से जुड़ी फिल्म की कहानी को कानपुर देहात जनपद के बैजामऊ गांव में दर्शाया गया है। फिल्म को बखूबी दिखाने के लिए रियल सीन पर फोकस रहा है। गांव के लोगों को भी फिल्म में देखा जा सकता है।

मनिहार (Manihar) फिल्म का संगीत बेहतर है, जिसे आसिफ चांदवानी ने दिया है। फिल्म के गानों को गुल और राहिला ने अपने सुरों में पिरोया है। फिल्म के निर्माता मयंक शेखर है और ये फिल्म पूरे दुनिया में एक साथ 14 जून को पर्दे पर दिखायी देगी।

‘मनिहार’ का नया सॉन्ग ‘देसी पीके’ रिलीज, सुनकर झूमने को हो जाएंगे मजबूर

पोस्टर रिलीज के वक्त जय मूवी प्रोडक्शन एवं एमएस स्टूडियो से जुड़े लोगों के अलावा डाॅ. विमल डेनगला, पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया उपस्थित रहीं।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने फिल्म निर्माताओं की उपस्थिति में नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड संगठन की ओर से विशेष चश्मों का वितरण भी किया।

Exit mobile version