Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अब्बास-निखत मुलाक़ात मामले में बड़ा एक्शन, डिप्टी जेलर चंद्रकला गिरफ्तार

Abbas-Nikhat case

Abbas-Nikhat case

चित्रकूट। चित्रकूट जिला जेल में विधायक अब्बास अंसारी से नियमों का उल्लघंन कर पत्नी निखत बानो व चालक नियाज मिलने के मामले में जेल अधिकारियों पर अब गाज गिरना शुरू हो गई है। चित्रकूट एसपी ने जेल में जांच के दौरान डिप्टी जेलर चंद्रकला (Deputy Jailor Chandrakala) की भूमिका संदिग्ध मिलने पर गिरफ्तार कर लखनऊ की जेल भेज दिया है।

इस जेलर की डयूटी बंदियों से मिलने आने वालों को मिलाने की होती थी। इनके कब्जे से कई महत्वपूर्ण सामग्री भी बरामद हुई है। इसकी जांच की जा रही है। पहले से नामजद 8 अधिकारी कर्मचारियों के  अलावा यह नया नाम एफआईआर में जुड़ा है और यह जेल से जुड़े अधिकारियों की पहली गिरफ्तारी है।

मंगलवार को एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि जेल प्रकरण की विवेचना में रविवार 26 फरवरी को कुल 208 पुलिसकर्मियों की 18 टीमें बनाकर यूपी के कई जिलों में एक साथ छापेमारी की गई थी। इसी क्रम में वह खुद जिला जेल चित्रकूट पहुंची थी।

जांच में डिप्टी जेलर चंद्रकला (Deputy Jailor Chandrakala) की भूमिका संदिग्ध मिलने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। उन पर वहीं धाराएं दर्ज की गई हैं, जो जेल अधीक्षक समेत अन्य 8 पर दर्ज हैं। इस मामले की सुनवाई लखनऊ के कोर्ट में चलने के कारण डिप्टी जेलर को भी लखनऊ जेल भेज दिया गया है। अन्य जेल के निलंबित अधिकारियों की जांच व पूछताछ जारी है।

कौन हैं डिप्टी जेलर (Deputy Jailor Chandrakala)

चित्रकूट जिला जेल में तैनात एकमात्र महिला डिप्टी जेलर चंद्रकला (Deputy Jailor Chandrakala) पत्नी रामआसरे गौतम एलडीए कालोनी कानपुर रोड थाना आशियाना लखनऊ की निवासी हैं। छह माह से अधिक समय पहले उनकी चित्रकूट जिला जेल में तैनाती हुई थी। यहां पर उनकी जिम्मेदारी बंदियों की मुलाकाती के लिए प्रमुख रूप से थी।

Exit mobile version