उत्तराखंड के देहरादून जिले में तैनात नागरिक पुलिस एक वरिष्ठ उप निरीक्षक (एसएसआई) को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के भ्रष्टाचार निरोधक दल ने चंडीगढ़ में शनिवार को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
सीबीआई सूत्रों के अनुसार थाना कैंट में तैनात दरोगा हेमन्त खण्डूडी दो सिपाहियों के साथ धोखाधड़ी के एक मामले में न्यायालय द्वारा जारी वारंट के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार करने चंडीगढ़ गया था। जहां उसने आरोपी को मुकदमे से बचाने के एवज में पांच लाख रुपये की मांग की। इस पर शिकायतकर्ता आरोपी ने अग्रिम भुगतान स्वरूप दरोगा को एक लाख रुपये लेने के लिये तैयार कर लिया। इस बीच वहां पहुंची सीबीआई टीम ने दरोगा खण्डूडी को एक लाख रुपये लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
रविवार को भी नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, चेक करें अपने शहर के रेट
दरोगा की चंडीगढ़ में गिरफ्तारी के बाद सीबीआई देहरादून की एक चार सदस्यीय दल उसके पुलिस लाइन स्थित आवास में छापे मारी की जा रही है।