Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जमीन की खरीद-फरोख्त में जालसाजी के आरोप में वांछित आरोपी गिरफ्तार

Fraudster arrested

Fraudster arrested

लखनऊ। विकासनगर पुलिस ने जालसाजी के आरोप में फरार चल रहे आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित के खिलाफ जमीन की खरीद-फरोस्त को लेकर जालसाजी करने का मुकदमा दर्ज पिछले 10 माह से दर्ज था।

थाना प्रभारी ने बताया कि बुधवार की देर रात पुलिस ने आरोपित को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम ग्राम इजदीपुर दीदारगंज आजमगढ़ निवासी मो0 उबैद बताया है। पुलिस के अनुसार आरोपित के खिलाफ सीतापुर निवासी शिवराम मिश्र ने करीब 10 माह पूर्व मुकदमा दर्ज कराया था।

छात्रवृत्ति घोटाले का आरोपी को एसटीएफ ने बहराइच से दबोचा

पीडि़त का आरोप था कि उनके पुत्र शशिकान्त ने रिबुवल इन्फ्रट्रच प्राइवेट लिमिटेड में एक प्लाट की बुकिंग की थी। प्लाट के कागजात और स्थिति सही न होने के कारण पीडि़त ने प्लाट निरस्त करने का प्रार्थना पत्र दिया था।

आरोपित ने 42 दिनों में पैसा वापस करने के लिए कहा था। तीन माह बाद आरोपित द्वारा दिया गया चेक बैंक में बाउंस हो गया था। पीडि़त ने आरोपित और कंपनी के कर्मियों से बात करने का कई बार प्रयास किया, लेकिन आरोपित मोबाइल कॉल रिसीव नहीं करता था। रुपयों का तगादा करने पर आरोपित ने पीडि़त को जानमाल की धमकी दी थी।

Exit mobile version