लखनऊ। महानगर पुलिस ने वाहन चोरी के आरोप में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपित के गैंग के सदस्यों को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपित पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था।
थाना प्रभारी महानगर ने बताया कि मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए इलाके में पहले से ही घेराबन्दी कर ली थी। कुछ ही देर में मौके पर आरोपित पहुंच गया।
इलाके में भारी पुलिस बल देखकर आरोपित भागने लगा। इस पर पुलिस टीम ने आरोपित को दौड़ाकर दबोच लिया। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम शेख टोला लहरपुर सीतापुर निवासी सुऐब बताया है।
तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, सफाईकर्मी कि इलाज के दौरान मौत
पुलिस का दावा है कि आरोपित अपने गैंग के सदस्य मेराज और गुफरान के साथ राजधानी के विभिन्न इलाकों से वाहन चोरी करता था।
चोरी के वाहनों को कटवाकर कबाड़ में बेचता था। आरोपित मेराज और गुफरान को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपित पुलिस को चकमा देकर काफी समय से फरार चल रहा था।