लखनऊ। मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में किशोरी से दुराचार व पास्को एक्ट के मुकदमें में वांछित को मगंलवार की रात पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मोहनलालगंज के एक गांव में कुछ माह पहले किशोरी को बहला फुसलाकर अपने घर ले जाकर दुराचार किया था, जिसके बाद आरोपी अगंनू के विरूद्व पीड़ित परिजनो ने दुराचार सहित पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया था,लेकिन आरोपी तब से फरार चल रहा था, मगंलवार को मुखबिर ने आरोपी के अपने घर के आस-पास होने की सूचना पुलिस को दी,जिसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी अगंनू को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया।
प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर समाप्त कर ली अपनी जीवन लीला
इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा ने बताया वांछित अगंनू को बुद्ववार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।