Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वांछित शराब फैक्ट्री संचालक पब्लिक स्कूल मालिक प्रद्युमन राम गिरफ्तार

Pradyuman Ram

Pradyuman Ram

उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से अवैध रुप से अंग्रेजी शराब की फैक्ट्री का संचालन करने वाले फरार 25,000 रुपये के इनामी पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक एवं मालिक प्रद्युमन राम उर्फ ज्ञान गुन्जन को आज गाजीपुर जिले से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एसटीएफ ने 12 मार्च को गाजीपुर जिले के नोनहरा क्षेत्र में पब्लिक स्कूल (जूनियर हाई स्कूल) में चल रहे अवैध अंग्रेजी शराब का निर्माण व भण्डारण का भण्डाफोड़ कर लगभग 1250 पेटी अंग्रेजी शराब और उसके बनाने के लिए काम आने वाली स्प्रिट, यूरिया, डीसीएम ट्रक, लाखों की मात्रा में विभिन्न ब्राण्ड के छोटे-बड़े ढक्कन, बोतलें, रोल रैपर, कैरमल, सीलिंग मशीन एवं अन्य उपकरण बरामद करते हुए चार लोगों को मौके से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

शवों को गंगा में न करें प्रवाहित, अंतिम संस्कार का खर्च उठाएगी सरकार : हृदयनारायण

गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ पर बताया था कि अपमिश्रित अंग्रेजी शराब बनाने फैक्ट्री का संचालक पब्लिक स्कूल का प्रबन्धक एवं मालिक प्रद्युमन राम है और वह मौके से फरार हो गया था। इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।

उन्होंने बताया कि एसटीएफ की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से सूचना मिलने पर फरार चल रहे शराब फैक्ट्री के संचालक रोहिली गांव निवासी प्रद्युमन राम उर्फ ज्ञान गुन्जन को आज गिरफ्तार कर लिया।

CM योगी का फैसला, यूपी के 23 जिलों में लगेगा 18-44 आयु वर्ग के लोगों को टीका

उसके पास से एक मोबाईल फोन और 600 रुपये बरामद किए। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

Exit mobile version