प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यह कहते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना की कि उत्तर प्रदेश ने पिछले चार वर्ष में निवेश बढ़ाने और व्यवसाय की सुगमता को बेहतर बनाने में उल्लेखनीय प्रयास किए हैं।
प्रधानमंत्री ने योगी आदित्यनाथ के एक ट्वीट में यह बात कही जिसमें उन्होंने कहा था कि कोरोना महामारी के बावजूद उत्तर प्रदेश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) बढ़ा है।
मुख्यमंत्री ने एक मीडिया रिपोर्ट में किए गए दावे का हवाला देते हुए यह बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रक्षा गलियारे के ‘अलीगढ़ नोड’ की नींव रखेंगे।
BJP कार्यकारिणी की बैठक सात जुलाई को, राजनाथ और नड्डा भी हो सकते है शामिल
प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘उत्तर प्रदेश ने पिछले चार वर्षों के दौरान निवेश बढ़ाने और व्यवसाय की सुगमता को सुधारने में उल्लेखनीय प्रयास किए हैं। गौर करने वाली बात यह है कि छोटे शहर और ग्रामीण इलाके भी इन उपलब्धियों के साक्षी बन रहे हैं।’