Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राशन कार्ड होने के बावजूद नहीं ले पा रहें लाभ, तो करें ये काम!

ration shop

ration shop

अगर आपके पास राशन कार्ड है लेकिन बीमारी या किसी दूसरी वजह से आप अनाज नहीं ले पा रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। दिल्‍ली सरकार ने एक सुविधा प्रदान की है। अब आप अपने बदले किसी दूसरे व्‍यक्ति को भेजकर राशन मंगावा सकते हैं। दिल्ली सरकार के फूड एंड सिविल सप्‍लाई डिपार्टमेंट ने अभी ही आदेश जारी कर दिया है। इसके तहत बुजुर्ग, बीमार या दिव्‍यांग लोग किसी भी व्‍यक्ति को चुन करके अपना राशन ले सकते हैं।

बिकरू कांड: SIT की जांच पूरी, DIG अंनत देव समेत 12 पुलिस कर्मियों पर दोष साबित

दिल्‍ली सरकार के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि e-POS की वजह से दिल्ली में कई ऐसे लोग हैं जिनको राशन लेने में दिक्‍कत आ रही है। इस सिस्‍टम के तहत अंगूठे या पुतली के ऑथेंटिकेशन कराकर बेनिफिशियरी राशन ले जा सकता है। लेकिन जो व्यक्ति 65 साल से बड़े या 16 साल से छोटे हैं या दिव्यांग और बीमार हैं, उनके लिए यह सिस्‍टम फॉलो कर पाना परेशानी भरा है। ऐसे लाभार्थियों को सरकार ने नामिनी नियुक्त करने की छूट दी है।

Exit mobile version