Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रदेश में संक्रमण कम होने के बावजूद, टेस्टिंग कम नहीं की जा रही : अमित मोहन

Amit Mohan Prasad

Amit Mohan Prasad

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रदेश में बड़ी संख्या में संक्रमण कम होने के बावजूद, टेस्टिंग कम नहीं की जा रही है।

यूपी में अग्रेसिव टेस्टिंग, माइक्रो कंटेनमेंट जोन, गांवों में निगरानी समितियों के माइक्रो मैनेजमेंट और ट्रीटमेंट से कोरोना नियंत्रित हुआ। उन्होंने बताया कि विगत 24 घण्टें में कोविड के 43 नए केस मिले, जबकि 66 लोग कोविड संक्रमण मुक्त हुए हैं।

श्री प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री की अग्रेसिव रणनीति से प्रदेश में कोरोना काबू में है। प्रदेश में महज 868 एक्टिव केस हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोविड से ठीक होने वाले लोगों का प्रतिशत 98.6 है तथा अब तक संक्रमण दर 2.67 फीसदी है।

पॉक्सो वादो में अपराधियों को अधिकतम सजा दिलाने के प्रयास और तेज

उत्तर प्रदेश देश में सर्वाधिक टेस्ट और टीकाकरण करने वाला प्रदेश है। देश में सबसे अधिक छह करोड़ 40 लाख से अधिक नमूनों की जांच करने वाला इकलौता राज्य, उत्तर प्रदेश है। उत्तर प्रदेश, देश में सर्वाधिक 04 करोड़ 43 लाख से अधिक कोविड डोज लगाने वाला पहला राज्य है।

76 प्रतिशत से अधिक हेल्थ केयर वर्कर और 61 प्रतिशत से अधिक फ्रंट लाइन वर्कर को टीके के दोनों डोज लगी है। पिछले 24 घंटे में 02 लाख 50 हजार से अधिक नमूनों की जांच हुई।

Exit mobile version